आज सुबह खबर आई कि मूलचंद हॉस्पिटल (Moolchand Hospital) में कुछ ही घंटे की ऑक्सीजन (Oxygen) बची है, हालांकि समय रहते ऑक्सीजन पहुंच गई. ऑक्सीजन की किल्लत के बीच कोरोना (Coronavirus) के मरीजों के परिजन परेशान हैं. मूलचंद अस्पताल ने सुबह इमरजेंसी के मैसेज भेजे थे कि उनकी ऑक्सीजन बस कुछ ही देर में खत्म होने वाली है, महज कुछ घंटों का बैकअप बचा है. अस्पताल में मरीजों को लेकर डॉक्टरों की चिंता काफी बढ़ गई थी. सिलेंडरों का टेंपरेरी अरेंजमेंट किया गया था, ताकि ऑक्सीजन पूरी खत्म होने पर मरीजों को सिलेंडरों से ऑक्सीजन दी जा सके. दिल्ली सरकार ने 500 लीटर ऑक्सीजन अस्पताल को दी.