राहगीर को घोड़े ने किया गंभीर रूप से घायल, चश्मदीद नहीं पहचान पा रहे 'हमलावर' को

मुंबई के विक्रोली इलाके में एक घोड़े ने राह चलते शख्स को गंभीर रूप से घायल कर दिया, लेकिन पुलिस स्टेशन में कई घोड़ों की परेड कराए जाने के बावजूद हमलावर घोड़े की पहचान नहीं हो पाई, क्योंकि इलाके में सारे घोड़े काले रंग के ही हैं, सो, दो-दो चश्मदीद भी घोड़े की पहचान नहीं कर पा रहे हैं।

संबंधित वीडियो