राहत की उम्मीद, राजद्रोह के आरोप में 500 दिन जेल में बिता चुके पत्रकार सिद्दीकी कप्पन के भाई हमजा बोले

राजद्रोह के तहत सुप्रीम कोर्ट ने नए केस दर्ज करने पर रोक लगा दी है. इसके तहत 500 दिन से ज्यादा जेल में बिता चुके सिद्दीकी कप्पन के बड़े भाई हमजा ने उम्मीद जताई कि अब शायद उनके भाई को राहत मिल जाए. परसों बेल पर सुनवाई होनी है.

संबंधित वीडियो