भोपाल सेंट्रल जेल से भागे आठ कैदियों के एनकाउंटर का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की कार्रवाई पर कई सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में जब एनडीटीवी ने मध्यप्रदेश के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह से सवाल किए तो वह बार-बार यही कहते रहे कि घटना और जिन परिस्थितियों में एनकाउंटर किया गया इसी पूरी जानकारी पुलिस दे चुकी है. हालांकि घायल आतंकी, जो हमला करने की स्थिति में नहीं था उसे गोली मारे जाने के सवाल पर भी उन्होंने यही जवाब दिया.