Language Controversy: नवी मुंबई के नेरुल और आसपास के इलाकों में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने विवादित बैनर लगाए हैं, जिनमें गैर-मराठी लोगों को चेतावनी दी गई है कि "महाराष्ट्र में रहना है तो मराठी सीखना होगा।" राज ठाकरे की हालिया सभा के बाद इन बैनरों में कार्टून के जरिए तंज कसते हुए यह संदेश दिया गया है। इन बैनरों ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है