Hindenburg Report: Share Market और जानकार सबने हिंडनबर्ग रिपोर्ट को किया ख़ारिज | Khabron Ki Khabar

  • 52:24
  • प्रकाशित: अगस्त 12, 2024

ख़बरों की ख़बर में हम बात करेंगे हिंडनबर्ग (Hindenburg Report) की दूसरी रिपोर्ट पर देश के निवेशकों की प्रतिक्रिया की. भारतीय शेयर बाज़ार ने हफ़्ते के पहले दिन हिंडनबर्ग की इस दूसरी रिपोर्ट को सिरे खारिज कर दिया है. हिंडनबर्ग की इस रिपोर्ट को बाज़ार नेे रिवर्स हिट किया है और बता दिया है कि ऐसी मोटिवेटेड रिपोर्ट को वो तवज्जो नहीं देता. इस पूरे मुद्दे का हम करेंगे विश्लेषण और करेंगे कई ख़ास जानकारों से बात.

संबंधित वीडियो