हिमाचल में सेब बेचने का सालों पुराना विवाद सुलझा, किसान खुश

  • 3:25
  • प्रकाशित: सितम्बर 25, 2023
हिमाचल में सेब बेचने का सालों पुराना विवाद सुलझ गया है. इससे किसान बेहद खुश हैं. दरअसल, पहले सेब किलो के हिसाब से बिकता था, जो अगले साल से यूनिवर्सल कार्टन में बेचे जाएंगे. इससे सेब की एक पेटी 30 से 35 किलो के बजाए अब 24 किलो की होगी. इससे किसानों को तो लाभ होगा ही, खरीदारों से होने वाला विवाद भी अब खत्‍म हो जाएगा. ये मुद्दा हिमाचल विधानसभा में भी उठा था.

संबंधित वीडियो