Bilaspur Bus Accident: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के बरठी क्षेत्र में मलारी गांव के पास भल्लू पुल के निकट एक भयानक हादसा हुआ, जहां एक बस पहाड़ी के नीचे दब गई. बस पिछड़े क्षेत्र कोटधार के मरोतन से घुमारवीं जा रही थी. इसी बीच भारी बारिश के चलते अचानक पूरी की पूरी पहाड़ी बस के ऊपर आ गिरी. इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गया और मौके पर पहुंच कर राहत कार्य शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि अबतक 15 शव निकाले जा चुके हैं. साथ ही दो बच्चियों को भी जीवित बाहर निकाला गया है. सुनिए SDM ने NDTV को क्या बताया?