Debt में है Himachal Pradesh, Chief Secretary ने 75 IAS Officer संग कर डाली 1.22 लाख रुपये की पार्टी

  • 3:30
  • प्रकाशित: अप्रैल 18, 2025

Himachal Pradesh Secretary News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखवीर सिंह सुक्खू अक्सर राज्य की माली हालत खराब होने का रोना रोते हैं, लेकिन उनके सेवा विस्तार पाए मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने लगभग सवा लाख रुपये की होली पार्टी कर ली. यहां तक भी रहता तो गनीमत थी, लेकिन बिल सामान्य प्रशासन विभाग को भुगतान के लिए भेज दिया गया है. अब बाबू डकार गए हैं और बिल जनता चुकाएगी, क्योंकि सरकारी खजाने का पैसा तो जनता का ही तो है

संबंधित वीडियो