हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में लापता हुए 8 में से छह ट्रेकर्स बचाए गए, दो अन्य भी सुरक्षित | Read

  • 0:56
  • प्रकाशित: मार्च 14, 2016
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में शुक्रवार को गुम हुए आठ में से छह ट्रेकर्स को सही सलामत बचा लिया गया है। इन सभी को चंद्रखनी से एयरलिफ्ट किया गया। स्‍थानीय अधिकारियों ने बताया कि अन्‍य दो लोग भी सुरक्षित हैं और उन्‍हें बचाने का अभियान जारी है।

संबंधित वीडियो