Himachal Flash Floods: Rampur में बादल फटने से मची तबाही, एक ही School के 10 बच्चे लापता | Shimla

  • 17:41
  • प्रकाशित: अगस्त 03, 2024

 

Flash Floods Himachal Pradesh: देश के कई हिस्सों में आज कल तेज़ बारिश ने बुरा हाल कर रखा है. पहाड़ों में बादल फटने से कई जगह तबाही मची है. हिमाचल प्रदेश से भी ऐसी खबरें आ रही हैं. शिमला के पास पूरा का पूरा रामपुर गांव ही इससे प्रभावित हुआ. एक स्कूल के 10 बच्चे लापता हैं. ये बच्चे कहां है, पता नहीं चल पा रहा है. घरवाले परेशान हैं कि कोई उनके बच्चों को ढूंढ कर ले आए.

संबंधित वीडियो