राजस्थान के ब्यावर में मशहूर फिल्म 'शोले' का एक दृश्य उस वक्त हकीकत में दोहराया गया, जब एक युवक प्रेम विवाह की मांग को लेकर एक निर्माणाधीन हाई टेंशन टावर पर चढ़ गया। परिवार द्वारा अपनी पसंद की लड़की से शादी के लिए इनकार किए जाने से नाराज होकर युवक ने यह खतरनाक कदम उठाया और घंटों तक हंगामा किया। इस 'हाई-वोल्टेज' ड्रामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत और समझाइश के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा। गनीमत यह रही कि टावर में बिजली का कनेक्शन नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। युवक को शांति भंग करने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।