High Blood Pressure: भारत में 22 करोड़ लोगों को हाइ बीपी की शिकायत है। इससे स्ट्रोक (Stroke) , हार्ट अटैक (Heart Attack) , विजन लॉस, किडनी फेल्यर जैसी दिक्कत आ सकती है। रिस्क फैक्टर उन लोगों पर ज़्यादा जिनकी फैमिली हिस्ट्री में इस तरह की बीमारी हो। तंबाकू और शराब का सेवन करने वाले लोग। ज्यादा वज़न वाले लोग। फिजिकल एक्टिव अगर न हों तो परेशानी आ सकती है। क्या है सुझाव। बात की संवाददाता परिमल कुमार ने एम्स के कम्युनिटी मेडिसिन के डॉक्टर सुमित मल्होत्रा से।