Stroke: Risk Factors, Signs, Prevention | Brain Stroke Kya Hai | ब्रेन स्‍ट्रोक/लकवा/पैरालिसिस: लक्षण, कारण, बचाव

  • 11:26
  • प्रकाशित: अक्टूबर 29, 2023
Brain Stroke And Symptoms: हर साल 29 अक्टूबर के दिन विश्व स्ट्रोक दिवस मनाया जाता है. स्ट्रोक (Stroke) तब आता है जब ब्रेन सेल्स एकदम से बंद हो जाएं या मर जाएं. स्ट्रोक अचानक से आता है लेकिन ऐसे कई कारण हैं जो स्ट्रोक आने की वजह बनते हैं. इसी पर बात एनडीटीवी सेहत वेहत की टीम से अन‍िता शर्मा (Anita Sharma) ने बात की डॉक्‍टर संजय कुमार चौधरी (Dr. Sanjay Kumar Choudhary, Sr. Consultant, Neurologist, Institute of Brain And Spine, Delhi) से. आप भी जानें कौन है खतरे में, लक्षण और बचाव के उपाय.

संबंधित वीडियो