भारत पाक के बीच तनाव के चलते सरहद पर भी हाई अलर्ट है. जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर सेना तैनात है. अंतराष्ट्रीय सीमा की ज़िम्मेदारी बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स यानी BSF पर है. ऐसे माहौल में BSF के जवान किस तरह मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं इसका जायजा लेने एनडीटीवी की टीम पहुंची ख़ेम करण सेक्टर के मियां वाला बॉर्डर आउट्पोस्ट. आप भी देखिए...