Henley Passport Index 2025: कैसे तय होती है किसी देश के पासपोर्ट की ताकत? | NDTV India

  • 2:28
  • प्रकाशित: जनवरी 09, 2025

Henley Passport Index 2025: साल 2025 की पहली छमाही के लिए दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट की रैकिंग जारी हो गई है। इसे प्रतिष्ठित संस्था हेनले एंड पार्टनर्स ने प्रकाशित किया है। यह इंडेक्स इस आधार पर पासपोर्ट को रैंक करता है कि उस पासपोर्ट को रखने वाले बिना किसी पूर्व वीजा के कितने देशों में जा सकते हैं। इस रैंकिंग में सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया में सबसे ताकतवर है, जिसे रखने वाले दुनिया के 195 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं। इस मामले में पाकिस्तान की हालत बहुत दयनीय है। पाकिस्तान एक बार फिर सबसे कमजोर पासपोर्ट वाले देशों में शामिल हुआ है। पाकिस्तान का पासपोर्ट 103वें नंबर है। 

संबंधित वीडियो