झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने एक साल पूरा कर लिया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने NDTV से खास बातचीत में कई सवालों के जवाब दिए. सरकार की आलोचना होने पर उन्होंने कहा, 'आलोचना करने वाले तो आलोचना करेंगे, उनका अपना काम है और सरकार के अच्छे कामों को वो कभी गिनाते भी नहीं.' उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हमने मजदूरों के लिए काम किया. हेमंत सोरेन ने आरोप लगाया कि उन्हें केंद्र सरकार से सहयोग नहीं मिल रहा है.