किसानों के दिल्ली-जयपुर हाईवे (Delhi-Jaipur Highway) जाम करने और टोल प्लाजा को फ्री करने की रणनीति को देखते हुए यूपी, राजस्थान (Rajasthan) और दिल्ली की पुलिस (Delhi Police) ने भारी सुरक्षा बंदोबस्त किए हैं. अंबाला के शंभू बॉर्डर, खिड़की, शिवाया, खंडोली जैसे टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर भी पुलिस मुस्तैद है. कई जगहों पर CRPF, BSF और आरएएफ भी तैनात हैं. गहलोत सरकार ने भी कहा है कि हाईवे को किसी तरह जाम नहीं करने दिया जाएगा. वहां करीब एक हजार पुलिसकर्मी हैं. गुरुग्राम की डीसीपी निकिता गहलोत ने कहा कि हमने किसानों की रणनीति को देखते हुए पूरी व्यवस्था कर रखी है. किसान कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ आंदोलन (Farmers Protest) कर रहे हैं.