मुंबई और आस-पास के इलाकों में खासकर थाने पालघर में आज तेज बारिश का अलर्ट है. मुंबई के उपनगर में काफी देर से लगातार बारिश जारी है, जिसके कारण नालासोपारा वसई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. हालांकि, अभी समुद्र में लो टाइड है. हाई टाइड दोपहर 1 बजकर 44 मिनट पर 4.9 मीटर की लहर का अनुमान है. बारिश के कारण मालाड मालवणी के नीचले इलाको में भी पानी जमा होना शुरू हो गया है. हालांकि, मुंबई में लोकल ट्रेन और सड़क यातयात अभी सामान्य है. वहीं, ठाणे नगर निगम ने शहर में लगातार बारिश को देखते हुए सभी सरकारी स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए हैं.