पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के कई ज़िलों में भारी बारिश की वजह से बुरा हाल है. उत्तर प्रदेश में अलग-अलग हादसों में 47 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है. लखनऊ, इलाहाबाद, बनारस, मिर्जापुर समेत कई ज़िलों में लगातार बारिश हो रही है. वहीं बिहार के 10 से ज़्यादा ज़िलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बिहार के राजधानी पटना समेत जिलो में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गंगा समेत कई नदियों का जलस्तर ख़तरे के निशान से ऊपर बह रहा है.