बंगाल की खाड़ी का मिजाज क्या बदला मेघालय से लेकर बंगाल, ओडिशा, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर तक में बादलों ने आसमान में डेरा जमा लिया है. दिल्ली-एनसीआर में शनिवार देर रात से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला रविवार 3 अगस्त 2025 की सुबह तक जारी रहा. मौसम विज्ञान विभाग के ताजा पूर्वानुामन के अनुसार, देश की राजधानी में फिलहाल मौसम का तेवर ऐसा ही रहने वाला है. जोरदार बारिश के चलते दिल्ली के साथ ही नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद जैसे शहरों में कई जगहों पर जलभराव की पुरानी समस्या गहरा गई. मौसम विभाग (IMD) ने बिहार के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. वहीं, पूर्वोत्तर के कई राज्यों समेत पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे उच्च पर्वतीय प्रदेशों में भी मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. केरल, आंध्र प्रदेश जैसे दक्षिण भारतीय राज्यों में भी बरसात का पूर्वानुमान है.