Heatwave Alert: गर्मी के कहर वाली मई तो जा रही है, क्या अब जून में कुछ राहत मिलेगी लोगों को?

तपती गर्मी में पानी की कमी बड़ी समस्या बनती दिख रही है. मुंबई से खबर आई की अगले हफ्ते से 5 प्रतिशत पानी की स्पलाई में कटौती होगी तो इधर दिल्ली के रंगपुरी गांव में पानी की किल्लत को लेकर महिलाओं का मटका फोड़ प्रदर्शन किया. हालांकि हर साल गर्मी के मौसम में ये कमी सामने आ खड़ी होती है लेकिन इस बार पारा ज्यादा बढने से पानी की किल्लत और गंभीर हो गई है.

संबंधित वीडियो