जैसे-जैसे हीट वेव का संकट गहराता जा रहा है, भारत के बड़े शहर "हीट आइलैंड" में तब्दील होते जा रहे हैं। Construction और Concretisation का बढ़ना इसमें अहम भूमिका निभा रहा है, दरअसल इमारतें दिन के दौरान गर्मी को अब्ज़ॉर्ब करती हैं और रात में गर्मी छोड़ती हैं, जिससे मेगासिटीज में रातें भी गर्म हो जाती हैं। सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट के सस्टेनेबल हैबिटेट प्रोग्राम के प्रोग्राम डायरेक्टर रजनीश सरीन से बात की हमारे संवाददाता हिमांशु शेखर ने