NDTV Khabar

Gym से पहले कर लिया ये काम, तो कोसों दूर रहेगा हार्ट अटैक...

 Share

Heart attacks in younger age and How to avoid: मैक्स, बीएलके में इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी विभाग के सीनियर कंसलटेंट डॉ. विकास ठाकरान (Dr. Vikas Thakran) ने इस पर विस्तार से जानकारी दी है. डॉ. ठाकरान ने बताया कि किन लोगों को जिम के दौरान हार्ट अटैक का खतरा हो सकता है और कौन से टेस्ट करवाकर (Which medical test must one undergo before joining a gym?) और सावधानियां रखकर इस खतरे से बचा जा सकता है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com