हाथरस गैंगरेप पीड़िता का अंतिम संस्कार यूपी पुलिस ने मंगलवार की रात अंधेरे में करीब 2:30 बजे कर दिया. आरोप है कि इस दौरान पुलिसवालों ने मृतका के परिजनों को घर में बंद कर दिया था. देर रात बनाए गए वीडियो में विचलित करने वाला दृश्य कैद हुआ है, जिसमें पीड़ित परिवार को पुलिस के साथ बहस करते हुए देखा जा रहा है. मृतका के रिश्तेदार खुद शव ले जाने वाली एम्बुलेंस के आगे आ खड़े हो गए और गाड़ी की बोनेट पर लद गए लेकिन पुलिसवालों ने उन्हें हटाकर दाह संस्कार कर दिया.