हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मानेसर के एक होटल में राजस्थान कांग्रेस के कुछ विधायकों के ठहरने के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'निजी होटल सभी के लिए खुले हैं. कोई भी वहां रह सकता है. हरियाणा सरकार की इसमें कोई भूमिका नहीं है.' गौरतलब है कि कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि सचिन पायलट और उनके खेमे के विधायक हरियाणा की खट्टर सरकार के चंगुल में हैं. कांग्रेस ने सचिन पायलट से सब विधायकों को हरियाणा पुलिस के चंगुल से छुड़वाने के लिए कहा है.