हरियाणा सरकार किसानों से फसल खरीद के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को भी ध्यान में रखेगी. इसके लिए फसलों की खरीद दो शिफ्टों में करने का फैसला लिया गया है. पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक होगी. हर शिफ्ट में 50 किसान ही मंडी में आ सकेंगे. किसानों को कब मंडी आना है, इसकी जानकारी उन्हें SMS के जरिए दी जाएगी.