हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि हरियाणा सरकार यहां के किसानों की चिंता करेगी और 'उसे दूसरे राज्यों की चिंता करने की जरूरत नहीं है'.खट्टर ने इस महीने के शुरुआत में ये बातें कहीं थीं. उन्होंने दूसरे राज्यों से फसल खरीदने से मना कर दिया था. उनका यह बयान केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाए गए तीन नए किसान कानूनों (New Farm Laws) के बिल्कुल उलट है, जिसमें सरकार का कहना है कि किसानों को अपनी मर्जी के बाजार में अपनी मर्जी की कीमत पर फसल बेचने की अबाध स्वतंत्रता मिलेगी. खट्टर ने किसान कानूनों की तारीफ करते हुए 17 सितंबर को ये बातें कही थीं.