हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. बीजेपी (BJP) ने इस चुनाव में इतिहास रच दिया है, यहां 52 साल बाद कोई सरकार लगातार तीसरी बार सरकार बना रही है. बीजेपी को हरियाणा में लगभग सभी वर्गों के वोट मिले जाट-गैरजाट-एससी सीटों पर भी उसने शानदार प्रदर्शन किया शहरी-ग्रामीण वोटर भी बीजेपी के साथ खड़े दिखे. इस जीत के बाद हरियाणा ही नहीं देश के कई राज्यों में बीजेपी जश्न मना रही है. इस जीत का असर आने वाले विधानसभा चुनावों पर दिख सकता है.