मुंबई में 18 घंटे के मेगा ब्लॉक के बाद तोड़ दिया गया 136 साल पुराना रेलवे पुल | Read

  • 1:50
  • प्रकाशित: जनवरी 10, 2016
650 रेलवेकर्मियों, 50 इंजीनियरों, 2300 टन वज़न की क्रेनों ने मिलकर मुंबई के सैंडहर्स्ट रोड पर मध्य रेलवे के 136 साल पुराने हैंकॉक ब्रिज को आख़िरकार तोड़ दिया। इस काम के लिए सेंट्रल लाइन में 18 घंटे का मेगा ब्लॉक लगाया गया था, इस दौरान 150 लोकल ट्रेनें और 31 लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया गया।

संबंधित वीडियो