हैकर का दावा- आरोग्य सेतु से निजी डेटा खतरे में; सरकार ने खारिज किया दावा

कोरोना वायरस के ट्रैकिंग ऐप 'आरोग्य सेतु' (Aarogya Setu) में सुरक्षा मानकों का कोई उल्‍लंघन नहीं हो रहा है. सरकार ने एक फ्रांसीसी "व्हाइट हैट", या एथिकल हैकर के दावे के जवाब में यह बात कही. जिन्होंने मंगलवार को कहा था कि 90 मिलियन भारतीयों की गोपनीयता दांव पर है.

संबंधित वीडियो