गुस्‍ताखी माफ : नई पार्टी बनाकर नवजोत सिद्धू लगा पाएंगे 'छक्‍का?'

  • 1:49
  • प्रकाशित: सितम्बर 06, 2016
बीजेपी से इस्‍तीफा देने के बाद से ही नवजोत सिंह सिद्धू चर्चा में हैं. कभी आम आदमी पार्टी में जाने को लेकर तो कांग्रेस में शामिल होने की अफवाह को लेकर. लेकिन जब सिद्धू की बात कहीं नहीं बनी तो उन्‍होंने खुद की ही पार्टी बनाने की घोषणा कर दी. गुस्‍ताखी माफ में देखिए इस पर खुद सिद्धू क्‍या कहते हैं और क्‍या नई पार्टी के साथ वो सफलता का छक्‍का लगाएंगे?

संबंधित वीडियो