देश की मेगा सिटी कहे जाने वाले गुरुग्राम की सेक्टर 69ए की झुग्गियों में धमकी भरे पोस्टर लगे हैं. जहां पर ज्यादातर मुस्लिम कामगार रहते हैं. रविवार रात को लगाए गए पोस्टर में लिखा है कि झुग्गी वालों 28 अगस्त तक झुग्गियां खाली करके यहां से चले जाओ वरना अंजाम बहुत बुरा भुगतना होगा.