Gurugram Road Rage: हरियाणा के गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेस-वे पर रविवार को दबंगों ने गुंडागर्दी दिखाते हुए कुछ बाइकर्स के ऊपर हमला कर दिया. इस घटना में एक युवक घायल हो गया. सामने आए वीडियो में रिहाई की भीख मांगता दिख रहा पीड़ित बाइकर हार्दिक शर्मा के दोस्त ने एक AI फेस आईडेंटिफिकेशन (Face Identification) टूल की मदद से आरोपियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स का पता लगाया है, जिसकी मदद से अब पुलिस भी जांच में जुट गई है.