Gurugram Bar Blast: Lawrence Bishnoi Gang अब बंदूक से नहीं बम से कारोबारियों को डरा रहा है

  • 1:37
  • प्रकाशित: दिसम्बर 11, 2024

Gurugram Bar Blast: मंगलवार सुबह तड़के गुरुग्राम के सेक्टर 29 में ह्यूमन बार के सामने ये जोरदार धमाका हुआ,कुछ पल के लिए सब धुंआ धुंआ हो गया,बार की सुरक्षा में पहले से लगी पुलिस को तुरंत माजरा समझ में आ गया और बम फेंकने वाला मेरठ का सचिन थानियल वहीं पकड़ा गया ,उसके पास से 2 देशी बम ,एक पिस्टल और 5 कारतूस मिले,उसने बताया कि वो गोल्डी बराड़ के लिए काम करता है। मौके से सचिन के 2 साथी भागने में कामयाब रहे

संबंधित वीडियो