गुरुग्राम के बहोड़ाकलां गांव में बुधवार को एक वाकया सामने आया था, जिसमें एक शख्स ने मकान में ही इबातगाह बना रखी थी. कुछ लोगों ने वहां पर पहुंचकर मारपीट की और इबादतगाह पर ताला लगा दिया. इस बारे में बता रहे हैं हमारे सहयोगी रवीश रंजन शुक्ला.
Advertisement