Gully Boy Review: गरीबी-तंगी में रहने वाले 'रैपर' की दमदार कहानी

  • 3:26
  • प्रकाशित: फ़रवरी 14, 2019
'गली बॉय' (Gully Boy) कहानी है मुराद की, जो धारावि के छोटे से घर में पला बड़ा है, उसके साथ रहते हैं उसके मां-बाप, दादी और भाई. गरीबी और तंगी में रह रहे मुराद के सपने बड़े हैं पर उनके सामने खड़े हैं उसके हालत, उसके पिता, समाज और उसकी सोच की एक नौकर का बेटा सिर्फ नौकर हो सकता है और कैसे सोच की इन बेड़ियों को पिघलाकर अपने अंदर की आग को अपने रैप में डालकर और समाज की इस सोच को जलाकर बन जाता है रैप स्टार, यही कहानी है गली बॉय की.

संबंधित वीडियो