अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का काम बड़ी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. हर राम भक्त को राम मंदिर का काम खत्म होने का बेसब्री से इंतजार है. इसी बीच गुजरात के सूरत शहर के एक जौहरी ने चांदी का अनोखा और भव्य राम मंदिर बनाया है. ज्वैलर ने 4 अलग-अलग मंदिरों की प्रतिकृति तैयार की है. जिनके वजन और दाम अलग-अलग हैं. ये प्रतिकृति डी. खुशालभाई ज्वैलर्स ने तैयार की है. ज्वैलरी शॉप के मालिक दीपक चोकसी ने बताया, ‘राम मंदिर भारतीय संस्कृति की धरोहर है इसलिए हमने सोचा कि इसकी प्रतिकृति हम चांदी में बनाए.’