Gujarat Floods: देश के कई राज्यों में बारिश और बाढ़ का क़हर है... बात गुजरात की करें तो वहां मूसलाधार बारिश की वजह से कई ज़िलों में हालात बेहद ख़राब हैं। वडोदरा, मोरबी, अहमदाबाद, वलसाड, साबरकांठा और अरवल्ली जैसे शहरों में बड़ी तादाद में आबादी प्रभावित हुई है। नाडियाद में पानी में फंसे हुए 15 लोग बचाए गए हैं। साबरकांठा में झील ओवरफ्लो हो गई है। मोरबी और अमरेली में बांध के गेट खोलने पड़े। अरवल्ली में भी बांध ओवरफ्लो हो गया है। सामान्य जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है। NDRF, SDRF की टीमें राहत बचाव के काम में जुटी हैं। कुछ जिलों में सड़कों पर कई फीट तक पानी भरा हुआ है। गाड़ियां पानी में डूब गई हैं। मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिन के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश के चलते बाढ़ प्रभावित इलाकों में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।