North India Floods: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) और उनकी बहन मालविका सूद पंजाब के सुल्तानपुर लोदी के बहुपुर गांव में बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहे हैं। NDTV के 'सेव अभिजोत' अभियान के तहत वे एक बच्चे के इलाज के लिए डॉक्टरों से संपर्क कर रहे हैं। मालविका गांवों से जरूरतों की सूची जुटा रही हैं, जिसमें घर, दवाइयां और पशुओं की सहायता शामिल है। पंजाब में बाढ़ से 48 लोगों की मौत हुई और 20 लाख लोग प्रभावित हुए। अगले छह दिन बारिश का कोई अलर्ट नहीं है, जिससे राहत मिली है। निजी स्कूल-कॉलेज खुले, सरकारी संस्थान कल से खुलेंगे।