गुजरात हादसा : घड़ी निर्माता कंपनी ने की थी पुल की मरम्‍मत, हादसे के बाद से है बंद

  • 4:13
  • प्रकाशित: अक्टूबर 31, 2022
मोरबी में हुए दर्दनाक हादसे में सस्‍पेंशन ब्रिज गिरने से 140 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो गई है. इससे करीब 24 किमी दूर राजकोट मोरबी हाईवे पर ओरेवा कंपनी का मैन्‍युफैक्‍चरिंग हब है. कंपनी घड़ियां और अन्‍य चीजों का निर्माण करती है, लेकिन लेकिन पुल बनाने या उसकी मरम्‍मत का जिक्र तक नहीं है. इस बारे में बता रहे हैं हमारे सहयोगी अंकित त्‍यागी. 

संबंधित वीडियो