GST New Rates: ट्रंप के टैरिफ बम के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने GST में बड़ा बदलाव कर एक मास्टर स्ट्रोक खेला है। 15 अगस्त को दिए गए दिवाली गिफ्ट का ऐलान हो चुका है, जिससे देशवासियों को नवरात्र से ही बड़ा फायदा मिलेगा। इस सुधार से कारोबारियों, बाजार और आम आदमी सभी खुश हैं। जानिए कैसे GST में बदलाव से सामान सस्ते होंगे और देश में खरीदारी का मौसम गर्म होगा।