किसानों ने केंद्र सरकार द्वारा कल भेजे गए लिखित प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. जिसके बाद आज किसान संगठन सिंघु बॉर्डर पर बैठक करने वाले हैं. किसानों ने 14 दिसंबर को पूरे देश में धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. किसानों ने 12 दिसंबर को देशभर के टोल प्लाजा पर उसे फ्री करने का भी ऐलान किया है. दूसरी ओर किसान आंदोलन के मद्देनजर गृह, कृषि और वाणिज्य मंत्री भी लगातार बैठक कर रहे हैं.