Pakistani Grooming Gang: ग्रूमिंग गैंग्स के मुद्दे पर ब्रिटिश PM स्टार्मर संकट में दिख रहे हैं हालांकि ग्रूमिंग गैंग्स की जांच का प्रस्ताव संसद में गिर गया है। ग्रूमिंग गैंग्स के मुद्दे पर एलॉन मस्क लगातार उनको निशाना बना रहे हैं और स्टार्मर खुद को बकसूर ठहरा रहे हैं।