राजस्थान में गायों को लेकर कितनी राजनीति हुई. कड़े नियम बने इसके कारण आप हाईवे पर सांड और गायों को घूमते देखेंगे. ग्वालियर जाते हुए हाईवे पर एक बछड़े को कोई गाड़ीवाला मार गया था. उसे तड़पता देख मन मचल गया. जगह-जगह पर गाय, बैल, बछड़े और सांड घूमते मिल जाएंगे. अब इन्हें कोई नहीं बेचता है. कोई नहीं ख़रीदता है. गौशालाएं नहीं हैं. गायों का समूह चारे की तलाश में दरबदर भटक रहा है. जब कोई खिलाएगा नहीं तो दूसरे के खेतों में धावा तो बोलेंगे ही.