केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल का ट्वीट है कि उन्होंने मंत्री बनने के बाद दो साल में यूपी के करीब 1400 गांवों को बिजली से रोशन कर दिया, जबकि उनसे पहले यूपी में दो साल में सिर्फ तीन गांवों तक बिजली पहुंची। हमने यूपी के आधा दर्जन जिलों में इन गांवों में जाकर देखा तो पता चला कि इनमें से तमाम गांव ऐसे हैं, जिनमें कहीं 50 साल से बिजली है, तो कहीं 40 साल से और तमाम ऐसे भी गांव हैं, जिनमें बिजली है ही नहीं। उधर अखिलेश यादव सरकार पीयूष गोयल के दावे को ग़लत बताती है।