ग्रेटा थनबर्ग टूलकिट मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बेंगलुरु से 21 साल की क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि को गिरफ्तार किया है. इस केस में यह पहली गिरफ्तारी है. दिशा रवि पर आरोप है जो टूलकिट ग्रेटा थनबर्ग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपलोड किया था और बाद में डिलिट कर दिया था, उसे दिशा रवि ने एडिट किया और सोशल मीडिया पर वायरल किया. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल दिशा रवि को अदालत में पेश करेगी. 4 फरवरी को दिल्ली पुलिस ने टूलकिट को लेकर केस दर्ज किया था.