एक ओर जहां विपक्ष नोटबंदी पर सरकार को घेर रहा है वहीं सरकार के ही एक वित्तीय थिंकटैंक ने भी नोटबंदी के खिलाफ राय जाहिर की है. सरकार से जुड़े नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक फाइनेंस एंड पॉलिसी ने अपने एक दस्तावेज़ में नोटबंदी की कमियों को गिनाया है. वरिष्ठ सलाहकार सुयश राय ने एनडीटीवी इंडिया से कहा है कि नोटबंदी की सोच में मूलभूत कमियां हैं और इस लागू करते वक्त कई पहलुओं के बारे में नहीं सोचा.