सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल पर लगने वाली एक्साइज़ ड्यूटी में 2 रूपये की कटौती की है. माना जा रहा है कि भारतीय ग्राहकों पर अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में चढ़े कच्चे तेल के दामों में बढ़ोत्तरी का भार डालने से सरकार बचना चाहती है. इसलिए अपने मुनाफे से ये कटौती की गई है जिससे 26,000 करोड़ का आर्थिक बोझ सरकार पर पड़ेगा.