कोरोना वायरस की महामारी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन मीडिया से मुखातिब हुई. वित्त मंत्री ने कहा कि किसानों की आय दोगुना करने की दिशा में सरकार ने फैसला लिया है. किसानों की आय अच्छी हो और अंतरराज्यीय व्यापार भी अच्छा हो इसके लिए कानून बनाया जाएगा. किसानों को उचित मूल्य मिलने की दिशा में कदम उठाया गया है. कृषि मार्केटिंग में सुधार के लिए कानून बनाया जाएगा.